बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं के महाकुंभ आज से शुरू होगा। जिले में बनाए गए 110 केंद्रों पर 87,433 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। इसके अलावा एलआईयू व एसटीएफ पूरी तरह से सतर्क है। केंद्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्रों पर यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते मिलता है तो सीधे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। आधार कार्ड व प्रवेश पत्र केंद्रों के बाहर चेक होंगे। पहली पाली सुबह 8 से 11:45 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा कें...