लखनऊ, मार्च 11 -- -हाईस्कूल और इंटर के 3080 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने मंगलवार को पहली पाली में यूपी बोर्ड परीक्षा के चार केन्द्रों का निरीक्षण किया। निदेशक ने बीकेटी के कुम्हरावां इंटर कालेज के कक्ष संख्या 10 व 11 और रामा कान्वेट इंटर कॉलेज के एक कमरे में परीक्षार्थियों के काफी नजदीक बैठे होने पर नाराजगी जतायी। फौरन परीक्षार्थियों को दूर-दूर किया गया। इसके अलावा हुसैनाबाद राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में गंदगी मिली। तीनों स्कूलों के केन्द्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं डीआईओएस राकेश कुमारके निरीक्षण में सरोजीनगर स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती सही नहीं पाई गई, प्रश्न पत्र खोलने वाले अभिलेख अपूर्ण मिले। ऑनलाइन मानीटरिंग वाला कम्प्यूटर...