लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में इस बार एक नया चेहरा देखने को मिला। वर्षों से टॉपर्स की सूची पर कब्जा जमाए बैठें नामचीन और ग्रांट पाने वाले विद्यालय इस बार कहीं पीछे छूट गए। उनकी जगह मध्यम श्रेणी के ग्रामीण विद्यालय और राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने कमाल कर दिखाया। खास बात यह रही कि टॉप-10 में अधिकतर स्थान राजकीय स्कूलों और कम पहचाने जाने वाले निजी विद्यालयों के बच्चों ने हासिल किए। बताते चले इस बार जिले में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अंशिका वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी दुबे ने बताया कि विद्यालय में लगभग 12 वर्षों के बाद जिले की टॉप-10 सूची में किसी छात्रा अपना स्थान बनाया है। उन्होंने...