प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देखेंगे कि स्क्रूटनी के आवेदन में साढ़े हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट 31194 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। पिछले साल 2024 में 29555 (हाईस्कूल 4748 व इंटर 24807) जबकि 2023 में कुल 24557 (हाईस्कूल 3903 व इंटर 20654) परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इस साल सर्वाधिक 23 जिलों वाले प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को स्क्रूटनी के सबसे अधिक 12317 आवेदन मिले हैं। इनमें हाईस्कूल के 2316 जबकि इंटरमीडिएट के 10001 परीक्षार्थी शामिल हैं। सबसे कम बरेली क्षेत्रीय कार्यालय से 2718 आवेदन प्राप्त हुए ...