मऊ, मार्च 5 -- मऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को जिले के 135 केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। दोनों पालियों में 3335 ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह पाली में 3252 और शाम में 83 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 38133 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों पर कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाये गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाती रही। जिले के 135 केन्द्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक हाईस्कूल विज्ञान और इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 39244 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल प्रथम पाली में कुल 35981 ने परीक्षा दी, जबकि 3243 परीक्षार्थी अनुपस्थ...