प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े 28799 स्कूलों में दस बाहरी छात्र-छात्राओं के प्रवेश की शर्त खत्म करने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने पिछले दिनों मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से इस पर फीडबैक लिया गया है। इसके अलावा चुनिंदा जिला विद्यालय निरीक्षकों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। 20 जुलाई 2010 के शासनादेश में यह व्यवस्था दी गई थी कि दूसरे बोर्ड या राज्यों के अधिकतम दस बाहरी छात्र-छात्राओं को कक्षा दस और 12 में सीधे प्रवेश दिया जा सकता है। पिछले दिनों हुई कार्यशाला में कई प्रधानाचार्यों ने अधिकतम दस बाहरी छात्रों की सीमा को बढ़ाकर 15 से 20 करने की सिफारिश की है। उनका तर्क है कि कई ऐसे अभिभावक आते हैं...