बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में केंद्रों की घोषणा हो गई है। जिले में 109 केंद्रों पर परीक्षाएं होगी। बोर्ड से केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिसके बाद परीक्षाओं को लेकर अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओ में 84,044 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अफसरों द्वारा अब केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पूरा कराया जाएगा। जिससे परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ होंगी। परीक्षाओं को कराने के लिए पिछले दिनों बोर्ड ने 115 कॉलेजों को केंद्र बनाने के लिए सूची जारी कर दी थी। जिस पर विभाग द्वारा आपत्तियां ली गई थीं। बताया गया कि 160 से अधिक आपत्तिय...