सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जिले में इस बार कुल 71 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इन केंद्रों को चिह्नित करते समय छात्र संख्या, विद्यालय की भौतिक स्थिति, पूर्व की परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को आधार बनाया गया है। जिला स्तरीय समिति की ओर से जारी प्रस्तावित सूची पर अंतिम मुहर लगाने से पहले चार दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। कोई भी प्रबंधक, प्रधानाचार्य या संबंधित पक्ष परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर अपनी आपत्ति निर्धारित तिथि तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दे सकता है। शिक्षा विभाग के अनुसार प्राप्त आपत्तियों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 11 दिसंबर ...