लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के तहत जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तेज़ी से चल रहा है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होनी है। हमेशा की तरह जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण केंद्र शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज में कॉपियों के बंडल पहुंचने के बाद संबंधित तहसीलों में भेजने की प्रक्रिया जारी है। अब तक कुल उत्तर पुस्तिकाओं में से 50 हजार कॉपियां बट चुकी है। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को परीक्षा के लिए लगभग कुल 6 लाख कॉपियां मिली हैं। जिनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 3-3 लाख कॉपियां आवंटित हुई हैं। अब तक पलिया और निघासन तहसीलों में कॉपियों का वितरण पूरा हो चुका है। जबकि अन्य तहसीलों में यह कार्य तेजी से किया जा र...