बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए बोर्ड पूरी तरह से सख्त है। जिले के नौ स्कूलों को परीक्षाओं से डिबार कर दिया है इस बार भी इन्हें परीक्षाओं में शामिल नहीं किया गया है। बड़ी बात यह है कि बोर्ड ने तीन राजकीय माध्यमिक स्कूलों को भी डिबार की सूची में रखा है। सूची आने के बाद विभाग ने इन स्कूलों को डिबार के बारे में अवगत कराया है। परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए इन केंद्रों को डिबार किया गया है। अग्रिम आदेशों तक यह कॉलेज बोर्ड परीक्षाओं से डिबार रहेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्र लगभग फाइनल हो गए हैं। जिले में केवल साफ स्वच्छ वाले कॉलेजों को केंद्र बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने अब डिबार कॉलेजों की सूची जारी की है। बताया ...