बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में केंद्र बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के सभी 421 कालेजों का सत्यापन पूरा हो गया है। जिला स्तर से कालेजों की रिपोर्ट बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड होगी। इसी सप्ताह में अनंतिम केंद्रों की सूची बोर्ड से आ जाएगी। डीआईओएस को आज सभी कॉलेजों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसे अपलोड कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को करने के लिए जिले में तैयारी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सातों तहसीलों के सभी 421 माध्यमिक राजकीय, अशासकीय व सहायता प्राप्त काली चौकी मूलभूत सुविधाओं का डाटा एसडीएम द्वारा सत्यापित किया जा रहा है। जिला स्तर पर 16 टीम इसके लिए लगाई गई ...