कानपुर, नवम्बर 10 -- 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर विभाग में तैयारियां पूरी हो गई है। इस बार जिले में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। बोर्ड परीक्षा के लिये इस बार 48291 नामांकित हुये हैं। वहीं अब जल्द ही केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरु की जायेगी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। अधिकांश कालेज अर्धवार्षिक परीक्षा करा चुके हैं तो कई कालेज अभी परीक्षा कराने की तैयारी में हैं। बोर्ड ने 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके बाद कालेज और परीक्षार्थी दोनो ही बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गये हैं। जनपद में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बीते वर्ष के सापेक्ष 2126 कम हुई है। बीते साल जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिये 50417 परीक्षार्थी नामांकित हुये थे, जबकि इस बार ...