मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद कॉलेज संचालकों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। किसी ने विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर आपत्ति दी तो किसी ने विद्यालय बनाए जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। छात्रों के अध्ययनरत विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी को लेकर भी आपत्ति दी गई। ऑनलाइन 54 और ऑफलाइन 25 कुल 79 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिला समिति अब इन आपत्तियों का समाधान कर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए जिले में इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची 30 नवंबर की शाम जारी की गई थी। इस सूची में 11 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त और 29 मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल किए गए हैं। जिला विद्यालय न...