देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा सिर पर है। ऐसे में परीक्षार्थी छात्र छात्राएं अक्सर परीक्षा की तैयारी को लेकर घबरा जाते हैं। तैयारी से लेकर परीक्षा तक कई बार कुछ परीक्षार्थी उलझन में पड़ जाते हैं। कब कैसे क्या तैयार करें, इसकी समझ बनाने में समय निकल जाता है। परीक्षार्थियों की इसी उलझन को लेकर सुलझाने के लिए हिन्दुस्तान ने प्रांतीय शिक्षा सेवा के अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र से बातचीत किया। प्रधानाचार्य ने तैयारी से लेकर परीक्षा तक छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें उत्तर देते समय प्रबंधन का ध्यान रखने को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा करीब है। छात्र इस समय का समझदारी से सदुपयोग करें। सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को खुद से दूर कर दें। इससे कंस्ट्रेशन मे...