बुलंदशहर, मार्च 3 -- जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही हैं। सोमवार को केंद्रों पर हाईस्कूल संस्कृत, संगीत वादन व इंटर गणित और जीव विज्ञान व चित्रकला विषय का पेपर हुआ। डीआईओएस ने टीम के साथ आठ केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाएं चलती मिली। दोनों पालियों में 1316 परीक्षार्थियों ने परीक्षाओं से किनारा कर लिया है। आज केंद्रों पर हाईस्कूल विज्ञान का पेपर होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जिले में 110 केंद्रों पर चल रही हैं। सोमवार को सभी केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल संस्कृत विषय का पेपर था इसमें 632 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इनमें से 5,89 ने परीक्षा दी और 43 अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट जीव विज्ञान व ग...