कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा की तिथि नजदीक आता देख बोर्ड समेत स्कूल संचालक व परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुये हैं। बोर्ड ने सीसी कैमरे की निगरानी में आगामी 2 फरवरी से 9 फरवरी के मध्य प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। वहीं प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह तथा कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता ने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों व इण्टर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को बताया है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने आदेश जारी किया है कि परीक्षा वर्ष 2026 की इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल की...