बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में केंद्र बनाने की तैयारी तेजी से चल रही हैं। बोर्ड ने कॉलेजों को दस नवंबर तक डाटा भरने के निर्देश दिए थे, जिले में अंतिम तिथि तक केवल 40 फीसदी कॉलेजों ने मूलभूत सुविधाओं का डाटा भरा था। डीआईओएस ने लापरवाह स्कूलों को चेतावनी जारी कर दी है और तत्काल डाटा भरने के लिए कहा है। देर रात तक कॉलेज डाटा भरने में लगे रहे। सातों तहसीलों में करीब 100 परीक्षा केंद्र बनेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। परीक्षाओं को कराने के लिए बोर्ड से गत दिनों केंद्र निर्धारण जारी हो गई थी और अब केंद्र बनाए जा रहे हैं। बोर्ड ने दस नवंबर तक वेबसाइट पर कॉलेजों को सभी मूलभूत सुविधाओं का डाटा अपलोड करन...