मऊ, फरवरी 23 -- मऊ। जनपद में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से यानी 24 फरवरी सोमवार से शुरू होगी। 135 परीक्षा केंद्रों पर 79722 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड की परीक्षाएं वायसयुक्त सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों को चार जोनल और 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 135 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा पर एसटीएफ भी पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नकलविहीन परीक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया है। चेताया कि नकल माफियाओं के खिलाफ शासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को तैयारी पूरी कर लिया गया। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक संचालित होग...