सहारनपुर, नवम्बर 20 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब सभी कर्मचारियों के आईकार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और उन पर विशेष क्यूआर कोड दिया जाएगा। यही क्यूआर कोड परीक्षा केंद्रों पर उनकी पहचान को एक क्लिक में सत्यापित करेगा। बोर्ड की ओर से बनाए गए इस सिस्टम में क्यूआर कोड स्कैन करते ही कक्ष निरीक्षक की पूरी जानकारी मोबाइल पर खुल जाएगी। इसमें उनका नाम, विद्यालय, पदस्थापन, किस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगी है, जैसी सभी जानकारियां शामिल होंगी। इससे परीक्षा केंद्रों पर गलत व्यक्ति के ड्यूटी पर पहुंचने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी। प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय से ही सभी आईकार्ड जारी किए जा जाएंगे। इस बार 18 फरवरी से यूपी बोर...