बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बोर्ड ने सभी कक्ष निरीक्षकों का डाटा मांग लिया है, इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षाओं में लगने वाले कक्ष निरीक्षकों का डाटा बोर्ड के पास होगा कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल इसे संज्ञान में लिया जाएगा। डीआईओएस द्वारा डाटा को अपलोड करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एक सप्ताह का समय इसके लिए दिया गया है। परीक्षाओं को पूरी तरह से पारदर्शी कराने के लिए बोर्ड द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारियां चल रही हैं। जिले में करीब 110 केंद्र बनेंगे मगर इससे पहले बोर्ड ने डीआईओएस से सभी कक्ष निरीक...