मऊ, फरवरी 17 -- मऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बने 115 परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़ गए हैं। कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित होंगी। इसमें 84284 परीक्षार्थी पेपर देंगे। परीक्षाएं वायस युक्त सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जाएंगी।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से नजर रखी जाएगी। परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी गर्दन भी मोड़ते हुए दिखाई दिए तो केंद्र संचालक को तत्काल इसकी सूचना मिल जाएगी। कक्ष में चल रही हर गतिविधि को शासन स्तर से मॉनीटर किया जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम सक्रिय...