मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षा वर्ष-2026 के लिए ऑनलाइन निर्धारित किए गए केंद्र में परीक्षा केंद्र बनाने की तय मानक की धज्जियां उड़ गईं हैं। 50 से लेकर 120 किमी दूर तक केंद्र बनाए गए हैं। अहरौरा के जय हिन्द विद्यामंदिर इंका के छात्रों का परीक्षा केंद्र हलिया के मुड़पेली स्थित एक विद्यालय में परीक्षा केंद्र है। इसी प्रकार राजगढ़ के शांति निकेतन इंका सेंटर लालगंज के बस्तरा, गांगपुर स्थित इंका का गंगा पार सीखड़ ब्लाक हासीपुर, श्रीनिवास धाम का सुमतिया में सेंटर भेजा गया है। कुल मिलाकर परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित समय सीमा के बीत जाने के बाद 79 ऑफलाइन और ऑनलाइन आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आपत्तियों का आकलन करने के बाद निस्तारण जिला केंद्र निर्ध...