मैनपुरी, मार्च 13 -- यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद अब मूल्यांकन की बारी है। कापियों के मूल्यांकन के लिए जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जहां लगभग दो हजार शिक्षक कापियों का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन का कार्य 19 मार्च से शुरू हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग कापियों के मूल्यांकन की तैयारियों में जुट गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा जिले में 24 फरवरी से 94 परीक्षा केंद्रों पर 12 मार्च तक संपन्न कराई गईं। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज से विभिन्न जनपदों में मूल्यांकन के लिए भेजी जा रही हैं। वहीं अन्य जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं जिले के मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचेंगी। मैनपुरी शहर में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और करहल में जैन इंटर कॉलेज, नरसिंह इंटर कॉलेज को मूल्यां...