बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा। बोर्ड ने गुरुवार देर शाम परीक्षा परिणाम आने की अचानक घोषणा की है। बोर्ड ने वर्ष 2024 का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया था। परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कनें भी बढ़ी चुकी हैं। दोपहर 12:30 बजे के बाद बोर्ड दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च माह में संपन्न हो गई थीं। इसके बाद मूल्यांकन कार्य भी समय से करा लिया गया था। बोर्ड द्वारा अब दोनों कक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी किया जाएगा। 49,072 तो इंटरमीडिएट में 42,544 परीक्षार्थियों का आएगा परिणाम आज जारी हो जाएगा परीक्षार्थी परिणाम को लेकर काफी समय से बैचेन थे। डीआईओएस विनय कुमार ...