मैनपुरी, फरवरी 23 -- यूपी बोर्ड परीक्षा आज सोमवार से शुरू होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दो पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर रविवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार कराया। नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिला प्रशासन का पूरा फोकस है। परीक्षा में लगे अधिकारियों के साथ ही डीएम, एसपी द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 24 फरवरी से विधिवत शुरू होंगी। परीक्षा के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न...