प्रयागराज, जुलाई 30 -- यूपी बोर्ड ने वर्तमान सत्र में मान्यता के लिए आवेदन की समयसीमा दोबारा बढ़ा दी है। सचिव भगवती सिंह की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन अब 15 अगस्त तक लिए जाएंगे। इससे पहले विलंब शुल्क के साथ मान्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई थी। नियमानुसार एक अप्रैल से 15 मई तक बिना विलंब शुल्क और 30 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए जाते हैं। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि आवेदन करने वाले स्कूलों के नाम, परीक्षा वर्ष, हाईस्कूल नवीन या सीधे एवं इंटर नवीन, वर्ग या विषय का उल्लेख करते हुए आवेदन पत्रों की सूची संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को 30 अगस्त ऑनलाइन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन प्राप्त मान्यता आवेदन पत्रों का आवेदन करने की तिथि के वरीय...