हापुड़, अप्रैल 26 -- जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 85.01 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 87.80 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की तुलना में 10वीं का रिजल्ट प्रतिशत घटा तो 12वीं के रिजल्ट प्रतिशत में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में छात्राओं ने बाजीमारी है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे जारी हो गए हैं। यहां रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ने अपने मोबाइल एवं लैपटॉप पर रिजल्ट देखा। बहुत से स्टूडेंट्स ने स्कूलों की तरफ दौड़ लगाई। हापुड़ जिले का 2024 में हाईस्कूल का रिजल्ट प्रतिशत 93.16 रहा था। अब 2025 में रिजल्ट प्रतिशत घटकर 85.01 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह, इंटरमीडिएट 2024 में रिजल्ट प्रतिशत 86.17 रहा था। अब रिजल्ट प्रतिशत बढ़कर 87.80 हो गया है। जिले में ओवरऑल लड़कियों ने बाजीम...