मऊ, फरवरी 19 -- मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम प्रवीण मिश्र ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर जिले को चार जोन, 17 सेक्टर में बांटा है। संबंधित एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जो 12 मार्च तक चलेंगी। जिले में 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 78986 दसवीं और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शासन के निर्देश पर डीएम प्रवीण मिश्र ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले को चार जोन और 17 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम...