हापुड़, फरवरी 17 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूर्णतह प्रतिबंधित रहेगा। कक्ष निरीक्षक मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29598 स्टूडेंट्स भाग लेंगे। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाये गए हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29598 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी। बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 9 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा की तैयारी जिले में चल रही हैं। जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूर्णतह प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल फोन कक्ष निरीक्षकों के पास नहीं रहेगा। इस संबंध मे...