मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर से यूपी लीची भेजने के दौरान यूपी बॉर्डर पर वाहन चालकों से पुलिस अवैध वसूली कर रही है। चालकों का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर जबरन वाहन से लीची की पेटी उतरवा ली जा रही है। लीची उत्पादक एवं प्रसंस्करणकर्ता कृष्ण गोपाल सिंह ने सोमवार को कृषि विभाग, डीजीपी, उद्यान्न विभाग, गोपालगंज एसपी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को ईमेल भेजकर इसकी शिकायत की है। श्री सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर लीची ले जाने वाले किसानों को पुलिसकर्मी परेशान कर रहे हैं। प्रति पिकअप 5,000 तक की अवैध वसूली कर रहे हैं। कई बार बिना किसी वैध कारण के लीची के बक्से जब्त कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो साक्ष्य और ऑनलाइन भुगतान रिकॉर्ड के साथ कई शिकायतें प्रस्तुत करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की ओ...