अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बैडमिंटन चैंपियनशिप में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते पांच मेडल हालिस कर जनपद का नाम रौशन किया है। चैंपियनशिप में खिलाड़ी मेघा ने फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल उपविजेता खिताब हासिल किया। तीन दिवसीय यूपी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन सहारनपुर जिले में किया गया। जिसमें अलीगढ़ की बैडमिंटन टीम ने भी हिस्सा लिया। टीम में शामिल मेघा ने एक सिल्वर और कांस्य पदक हासिल कर नेशनल उपविजेता का खिताब हासिल किया। शौर्य और कार्तिक को कांस्य पद से संतोष करना पड़ा। मेघा का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। वह लखनऊ की शान्वी से 21-19 और 24-22, 21-19 से हारकर दूसरे स्थान पर रही। मेघा सादानी बेडमिंटन अकादमी में नियमित अभ्यास करती हैं। कोच गुरुदेव सिंह जॉनी ने बताया कि यह मेघा के 18 महिनों का...