बरेली, सितम्बर 22 -- यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन बरेली यूनिट का रविवार को त्रिवार्षिक चुनाव हुआ। इसमें प्रवीण राठौर को अध्यक्ष, पुष्पेंद्र माहेश्वरी को जिला मंत्री और अनुरोध सक्सेना को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रेरणा सदन में सुबह 10:30 बजे हुए सम्मेलन में रंजन मोहिले ने कहा कि आने वाले समय में बैंक कर्मचारियों को कठिन दौर से गुजरना होगा। इससे निपटने के लिए आपसी एकता की बहुत जरूरत होगी। ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि बैंक यूनियन को अपनी पैनी और क्रांतिकारी कार्यप्रणाली को अपनाना होगा। जनरेशन जेड से कहा कि बड़ी मेहनत से अर्जित अपने हकों और सेवा शर्तों को बचाए रखने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। कार्यक्रम में 35 पदाधिकारियों की टीम चयनित की गई, जिसमें यूनियन बैंक की पूजा जोशी को जिला महिला संयोजिका की जिम्मेदारी दी गई।...