गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के लंका क्षेत्र में स्थित एक होटल में शनिवार को यूपीबीईयू जनपद इकाई की त्रिवार्षिक आम सभा आयोजित हुई। जिसमें में बैंक ऑफ इंडिया के रामजी अध्यक्ष और सत्येंद्र गुप्ता मंत्री निर्विरोध चुने गए। जिलाध्यक्ष पद पर बैंक ऑफ इंडिया के रामजी और जिला मंत्री पद पर पीएनबी के संतोष गुप्ता के अलावा उपाध्यक्ष पद पर पीएनबी के कमलेश कुमार सिंह, इंडियन बैंक के राकेश शर्मा व केनरा बैंक के सुनील कुमार चुने गए। संयुक्त मंत्री पद पर बैंक ऑफ बड़ौदा सुनील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पद पर बैंक ऑफ इंडिया के आशुतोष राय व आडीटर पद पीएनबी के कृष्ण देव सिंह चुने गए। संगठन मंत्री पद पर पीएनबी के आलोक प्रकाश, बैंक ऑफ बड़ौदा के ओबैश, केनरा बैंक के नितिन राय, बैंक ऑफ बड़ौदा भानु राय चुने गए। सहायक मंत्री पद पर पीएनबी के शुभम सिंह, सेंट्र...