बरेली, जनवरी 26 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को यूपी बेंच प्रेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के मुकाबले खेले गए। इसमें प्रदेश के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओवरऑल चैंपियनशिप इक्विप्ड पुरुष मथुरा के नाम रही। स्ट्रांगमैन इक्विप्ड आकाश चौधरी रहे। वहीं महिला वर्ग में स्ट्रॉग वूमेन फिरोजाबाद की श्वेता रहीं। मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सब जूनियर पुरुष में 53 किलोग्राम भार में अनुज पाल, 59 किलोग्राम भार में तेजस, 83 किलोग्राम भार में रजत द्विवेदी, 120 किलोग्राम भार में उज्ज्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 59 किलोग्राम भार में विरेंद्र, 66 किलोग्राम भार में सुनील यादव, 74 किलोग्राम भार में गौ...