नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- यूपी में बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष औेर आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद अब लगभग यह तय है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान 14 दिसम्बर को हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने कल अपने प्रमुख नेताओं के साथ ही सांसदों-विधायकों और योगी सरकार के मंत्रियों को लखनऊ बुलाया है। करीब 400 प्रांतीय सदस्य भी लखनऊ पहुंच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव वही करते हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ या दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक में से कोई एक प्रस्तावक बन सकते हैं। चुनाव के लिए 13 दिसम्बर को केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल की म...