नई दिल्ली, जुलाई 31 -- यूपी भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के ऐलान में जितना विलंब हो रहा है, दावेदारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कई ओबीसी व ब्राह्मण चेहरों के अलावा कुछ दलित चेहरे भी जोर आजमाइश में जुटे हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर सहित कई नाम शामिल हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो ये दावेदार लगातार दिल्ली में लॉबिंग के साथ ही संघ दरबार में भी हाजिरी लगाने में जुटे हैं। हालांकि भाजपा ने अभी तक कभी प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी दलित पर दांव लगाने का प्रयोग नहीं किया है। भाजपा में इन दिनों एक ही चर्चा है कि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। हालांकि इस चर्चा को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद से धनखड़ के इस्तीफे के कारणो...