मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नए कद और पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दो दिन पहले ही भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में पीएम मोदी आदि बड़े नेताओं से मुलाकात की है। यूपी में 27 के चुनाव को देखते हुए भाजपा वेस्ट यूपी में जाट मतदाताओं को साधने के लिए भूपेंद्र को कुछ अहम जिम्मेदारी दे सकती है। लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उस समय माना जा रहा था कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को हटा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी ने भूपेंद्र का पूरा उपयोग संगठन में किया। वेस्ट यूपी की राजनीति में जाट मतदाताओं की खासी अहमियत है। भूपेंद्र चौधरी राज्य की राजनीति में अपना रसूख और हैसियत बना चुके हैं। पार्टी उनका इस्तेमाल आने वाले समय में अच्छे से करेगी, ऐस...