नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश में भाजपा को अपने नए अध्यक्ष जल्द मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि 14 दिसम्बर के पहले उनके नाम का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही पार्टी संगठन में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। भाजपा का यूपी अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन ओबीसी, एक ब्राह्मण और एक दलित नेता का नाम रेस में है। यह भी कहा जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव और 2026 के पंचायत चुनाव से पहले यूपी में किसी ओबीसी चेहरे को प्राथमिकता मिल सकती है। उन्हें भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर भाजपा में यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है। सूत्रों का कहना है कि नए अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया अब...