लखनऊ, दिसम्बर 12 -- यूपी बीजेपी के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव अगले दो दिनों में पूरा हो जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व ने राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य के लिए अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है। नामांकन और चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकता शनिवार और रविवार को पूरी होगी। रेस में जो नाम चल रहे हैं उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे है। केशव प्रसाद पहले भी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी गिनती सबसे सफल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में होती है। उनके कार्यकाल में ही भाजपा ने 14 साल का वनवास काटने के बाद सत्ता में वापसी की थी। यही नहीं, भाजपा ने तब ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 402 में से 312 सीटें जीत ली थी। अगर केशव प्रसाद दोबारा अध्यक्ष बनते हैं तो कल्याण सिंह के बाद पहले ऐसे नेता होंगे जिसे दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिलेगी। वैसे कल...