नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिक देश के साथ ही रोजगार की तलाश में विदेश जाने में भी अव्वल हैं। हाल में विदेश मंत्रालय ने विदेश जाने वाले श्रमिकों के पांच साल के आंकड़े जारी किए हैं जिससे यह जानकारी हुई है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा समय में 18 देशों में रोजगार के लिए जाने वाले कम पढ़े-लिखे लोगों को इमीग्रेशन चेक कराना होता है। इसका मकसद श्रमिकों को विदेशों में शोषण से बचाना है। ऐसे श्रमिकों की इमीग्रेशन चेक के दौरान रोजगार के दस्तावेज भी देखे जाते हैं। बहरहाल, इन 18 देशों में पिछले पांच सालों के दौरान करीब 16 लाख श्रमिक भारत से गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 5.49 लाख, दूसरे नंबर पर बिहार से 2.84 लाख, तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल से 1.24 लाख, राजस्थान...