चंदौली, नवम्बर 4 -- इलिया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गांव से सटे उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर महदाईच गांव के समीप यूपी बिहार मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा पर बिहार पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ वाहनों की चेकिंग में जुटे हैं। मजिस्ट्रेट संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। बताया कि यह अभियान चुनाव संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगा। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस आपसी समन्वय से काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...