गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में लगातार हो रही शराब तस्करी रोकने को लेकर पुलिस व उत्पाद टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी व सीमावर्ती जिलों की सीमा के तरफ से आने वाले वाहनों व अन्य लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करी रोकने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम यूपी बिहार सीमा के बलथरी, कोट नरहवां, पगरा, पकहां, भागीपट्टी, भेंगारी, एकडेंगा सहित सात चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी कर रही है। विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस भी दो अतिरिक्त चेकपोस्ट व सीमावर्ती जिले की सीमा पर वाहनों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...