बगहा, फरवरी 28 -- ठकराहा/भितहा। निप्र/एप्र। बिहार की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विशुनपूरा थाना के घाघवा पुल के नीचे से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना गुरुवार की सुबह की है। कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि मृत युवती की उम्र 20 वर्ष के करीब है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका के गले पर निशान है। वहीं गर्दन के पास खरोच के भी निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। इस मामले की जांच में तकनीकी शाखा की टीम भी सहयोग कर रही है। घाघवा नाला पर बने पुल के नीचे दक्षिणी पाया के समीप में कंबल में लपेटे गए एक युवती का शव ग्रामीणों ने सुबह सात बजे के करीब देखा। सीमावर्ती थाना होने के चलते ग्रामीणों ने युवती के विशुनपुरा तथा बिहार के भितहा थाना को सूचना दी। उसके बाद दोनों थाने ...