नई दिल्ली, मार्च 22 -- मार्च का महीना खत्म होते-होते भीषण गर्मी के आसार दिखाई दे रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं रात का तापमान कम रहता है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत देश के बड़े हिस्से में गर्मी बढ़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 12 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं दक्षिण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार हैं। बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को 'ऑरेंज' और 'येलो' अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई। आईएमडी ने शुक...