देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। पशु व शराब तस्करी रोकने को देवरिया एसपी संजीव सुमन के तैयार मास्टर प्लान के बीच गुरुवार की रात यूपी-बिहार बार्डर से सटे थानों में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई। कुल 44 पुलिस कर्मियों की बिहार बार्डर से सटे थानों में तैनाती की गई है। अब बार्डर के चेकपोस्ट व पगडंडियों पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हुई हत्या के बाद पशु व शराब तस्करों पर शिकंजा पुलिस का कसने लगा है। अलीगढ़ से जिले में आए एसपी संजीव सुमन का पशु व शराब तस्करी रोकने पर जोर हैं। उन्होंने तस्करी रोकने के लिए मास्टर प्लान बनाया है, उसके तहत पुलिसकर्मी जांच भी कर रहे हैं। खुद ही एसपी बार्डर इलाके में दौरा भी प्रत्येक दिन कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार की रात एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात ...