देवरिया, फरवरी 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। लार थाना क्षेत्र में गैंग संख्या 302 के सक्रियता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की पुलिस अब सख्त हो गई है। यूपी-बिहार बार्डर की तरफ सक्रिय युवाओं के गैंग के अवैध कार्यों में भी संलिप्त होने की बात सामने आई है। अभिसूचना इकाई भी इनके बारे में डिटेल जुटा रही है। पुलिस जल्द ही जिले में संचालित कई गैंग के सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। लार क्षेत्र में सक्रिय गैंग 302 के कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। लोग अब उन पर बड़ी कार्रवाई करने की आवाज उठाने लगे हैं। इस गैंग के सदस्यों ने 26 जनवरी को दो छात्रों का दिन-दहाड़े चाकू की नोक पर अपहरण कर पिटाई की। साथ ही पिटाई का वीडियो सात दिन बाद वायरल कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलि...