नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली के गैंगस्टर अब अपने पुराने सप्लायर्स को अलविदा कह रहे हैं और राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं, जहां अजमेर, भरतपुर और अलवर के गुप्त कारखाने न सिर्फ हाई-टेक देसी पिस्तौल बना रहे हैं, बल्कि उनके साथ नकली लाइसेंस का तोहफा भी दे रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, ये नया ट्रेंड दिल्ली के ब्लैक मार्केट में हलचल मचा रहा है।बिहार-यूपी से राजस्थान तक का सफर पहले दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई का गढ़ था बिहार का मुंगेर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश। लेकिन इन इलाकों में पुलिस की सख्ती ने गैंगस्टरों को नया ठिकाना ढूंढने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव बताते हैं, "पहले मुंगेर हथियारों का मुख्य स्रोत था। वहां कानून-व्यवस्था सुधरने पर ये धंधा यूपी के बुलंदशहर और आसपास के जिल...