प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती-2025 की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा बुधवार सुबह दस बजे से उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 शहरों में शुरू हो गई। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन इन दोनों राज्यों में इस भर्ती के लिए 64,483 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा तीन, चार, पांच और छह दिसंबर को सुबह दस से 12 बजे तक तथा तीन से पांच बजे तक की दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए पटना में 15446, लखनऊ में 8143, प्रयागराज में 9203, वाराणसी में 6144, गोरखपुर में 4347, आगरा में 3212, गया में 3478, कानपुर में 3387, मुजफ्फरपुर में 2837, भागलपुर में 3261, मेरठ में 1733, बरेली में 1758 और झांसी में 1534 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...