बगहा, सितम्बर 15 -- बैरिया/ श्रीनगर, एसं। बिहार और यूपी के बीच अब दूरी हो जाएगी कम । क्योंकि मनुआपूल से पटजिरवा होते यूपी के सेवरही तक राजमार्ग का निर्माण की कवायद तेज हो गई है।राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग द्वारा एनएच 727 का मुवाजा भुगतान हेतु नोटिस वितरण का शिविर का आयोजन रविवार को पटजिरवा में हुआ। बैरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के पूजहां टांड़ टोला फील्ड में रविवार को राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 727 एए मनुआपूल बेतिया से एनएच 730 यूपी के सेवरही तक सड़क निर्माण होना तय है ।इस सड़क निर्माण में किसानों की जमीन अधिग्रहण के मुवाबजा के लिए शिविर का कैंप लगाकर किसानों को वितरण किया गया। उस दौरान भूअर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार,अपर जिला भुआर्जन पदाधिकारी लाग्यनारायण राय,एसडीओ पूल निर्माण विभाग के...