बलिया, दिसम्बर 9 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों से देश के अन्य हिस्सों की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इसके लिए भरौली (यूपी) और बक्सर (बिहार) के बीच गंगा पर एलिवेटेड पुल का निर्माण शुरू हो गया है। 3.3 किमी लम्बे तीन लेन वाले इस खास पुल के निर्माण में 368 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस पुल में कुल 38 पाये बनेंगे। इनमें से 25 यूपी तथा पांच बिहार की जमीन पर होंगे। जबकि शेष आठ पायों का निर्माण गंगा नदी में होगा। यह पुल ढाई वर्ष में बनकर तैयार होने की उम्मीद है। कार्यदायी संस्था एनएचएआई (बक्सर-बिहार) ने निर्माण की जिम्मेदारी एएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी है। इस पुल को निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड से कनेक्ट किया जाएगा। इससे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक पहुंच आसान हो जाएगी। बिहार को यूपी से फोरलेन ...